हाजीपुर, जनवरी 21 -- महुआ। पत्नी की मायका नेपाल से विदाई कराकर घर लौट रहे महुआ की युवक की रक्सौल रेलवे स्टेशन पर अचानक मौत हो गई। यह खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। वही महुआ बाजार के लोगों में मातम छा गया। घटना बीते मंगलवार की है। मृतक 35 वर्षीय सुमित जायसवाल उर्फ छोटू महुआ बाजार के विशेश्वर चौधरी के पुत्र और डॉ महेश चौधरी के भतीजा था। बुधवार को बताया गया कि छोटू अपनी पत्नी मनीषा और 4 वर्षीय बेटी को लेकर घर आने के लिए रक्सौल स्टेशन पहुंचा था। जहां एकाएक वह गिर पड़ा और मौत हो गई। मृतक तीन भाइयों डॉ सचिन व डॉ सौरभ से छोटा था। घटना सबको झकझोड़ दिया है। समाजसेवी के निधन पर जताया शोक महुआ। प्रखंड की कड़ियों भोरहा निवासी समाजसेवी मदन मोहन यादव उर्फ मेघनाथ राय की हुई निधन पर बुधवार को यहां लोगों ने शोक सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के...