बागपत, अप्रैल 23 -- नगर की लक्ष्मी नगर कालोनी के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक विडियो डालकर पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाई। बताया कि वह एसपी तक गुहार लगा चुका है, लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। बड़ौत के लक्ष्मी नगर बड़ौत निवासी अंकुर तोमर ने बताया कि वर्ष 2022 में दिल्ली के अर्जनगढ़ छाजपुर की रहने वाली श्रुति से प्रेम विवाह किया था। श्रुति के परिवार वालों को यह शादी मंजूर नहीं थी। पिछले साल जब अंकुर नोएडा में काम के सिलसिले में गया था, तब श्रुति के मायके वाले उसे बहाने से अपने साथ ले गए। तब से श्रुति गायब है। अंकुर का आरोप है कि श्रुति के परिवार वाले उसे धमकियां दे रहे हैं। एक वायरल ऑडियो में अंकुर श्रुति की मां से उसे वापस भेजने की गुहार लगाता सुनाई दे रहा है। वहीं श्रुति के पिता और भाई ने भी फोन पर अंकुर को धमकिया...