बदायूं, मार्च 4 -- नगर के एक मोहल्ला के रहने वाले युवक ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराकर पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। युवक का आरोप है कि उसका दोस्त उसकी पत्नी को बहला कर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। नगर के अहिरटोला निवासी जीशान अपने दोस्त की पत्नी को प्रेमजाल में फंसाकर ले गया है। दो साल पहले भी ले गया था उस समय कुछ लोगों के प्रयास के बाद वापस कर दिया था। इस बार वह पत्नी के साथ उसकी पुत्री को भी ले गया। पीड़ित पति ने पुलिस से पत्नी और पुत्री को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...