बागपत, अप्रैल 25 -- बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर भड़ल गांव के पास बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बड़ौत बुढ़ाना मार्ग पर भड़ल गांव के पास गुरुवार को बुढ़ाना की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। मृतक की जेब से मिले कागजात एवं मोबाइल से उसकी पहचान नवीन पुत्र राजकुमार 24 वर्ष निवासी गंगेरू थाना कांधला जनपद शामली के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेजा है। बताया गया कि नवीन नंगला कनवाड़ा में अपनी ससुराल में पत्नी नीलम को लेने आया था, लेकिन रास्ते में भड़ल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी तथा शव का पंचनामा भरकर प...