बरेली, फरवरी 18 -- यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां, पत्नी को लाने ससुराल पहुंचे युवक की पिटाई कर दी गई। फिर दहेज में दी गई बाइक भी छीन ली। इससे आहत होकर युवक ने अपने घर आकर फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि एक साल पहले बेटे की शादी हुई थी। उसकी पत्नी मायके में ही बनी रहती थी। विदा कराने को पंचायत तक करानी पड़ी, जब आई तो जेवर लेकर मायके चली गई थी। ये मामला मोहनपुर का है। रामकेशन सक्सेना के 25 साल के बेटे रोहित सक्सेना की शादी एक साल पहले कस्बा बंडा के रहने वाली सुधा के साथ हुई थी। रामकेशन सक्सेना ने बताया कि बेटे रोहित की शादी के बाद बहू अधिकांश मायके में रहती थी। तीन महीने पूर्व बेटा बहू को विदा कराने के लिए ससुराल गया था तो ससुराल वालों ने उसके साथ पिटाई की थी, जिस पर काफी पंचायत के बाद बहू घर आई थी। इसके बा...