सोनभद्र, दिसम्बर 27 -- शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रेमी के साथ भागी पांच बच्चों की मां 48 वर्षीय पत्नी को पति ज़ब ससुराल वालों के साथ लेने पहुंचा तो प्रेमी के पुत्रों ने उनके उपर राड और डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। झारखंड के रामगढ़ निवासी 55 वर्षीय पीड़ित ने शक्तिनगर पुलिस को तहरीर देकर बताया की 48 वर्षीय पत्नी पांच बच्चों की मां है, नाती पोता वाली है। गांव के ही पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते 11 दिसंबर को सुबह पांच बजे पत्नी बिना बताए कहीं चली गई। तलाश किया तो पता चला कि बगल के उक्त व्यक्ति के साथ भाग गई है जों शक्तिनगर के एमजीआर बस्ती में एक घर पर रुकी हुई है। 23 दिसंबर को करीब आठ बजे एमजीआर बस्ती प...