गुमला, फरवरी 10 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड के डाड़हा-परवल मुख्य सड़क पर शनिवार देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बुलेट सवार वीरेंद्र साहू (55) की मौके पर ही मौत हो गई। वह लापुंग थाना क्षेत्र के मलगो गांव का रहने वाला था। घटना डोम्बा टंगरा के पास हुई,जब सामने से आ रही टाटा मैजिक गाड़ी से उनकी बुलेट की सीधी टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार वीरेंद्र साहू अपनी धर्मपत्नी यशोदा देवी को लाने के लिए लापुंग से डाड़हा जा रहे थे, लेकिन डोम्बा टंगरा के सुनसान इलाके में हुए इस भीषण हादसे की जानकारी उनके परिजनों को देर से मिली। जब तक लोग घटना स्थल पर पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर से उनके परिवार,गांव और पूरे लापुंग प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई। वीरेंद्र साहू तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनकी पत्नी यशोदा देवी गुमला जिले में महिला एवं समाज कल्...