नई दिल्ली, फरवरी 14 -- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में महिला के साथ घिनौनी करतूत सामने आई है। ससुराल पक्ष पर लड़की के मायके वालों ने उनकी बेटी को एड्स पीड़िता बनाने का घिनौना कार्य करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसे एचआईवी का इंजेक्शन लगाकर संक्रमित कर दिया। महिला के पिता द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में उक्त आरोप लगाते हुए पति, देवर, सास और ननद को नामजद करते हुए भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और दहेज एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली अंतर्गत ग्राम चमनपुरा निवासी सुशील पुत्र चन्द्रभान द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसने अपनी पुत्री सोनल का विवाह 15 फरवरी 2023 को हरिद्वार जनपद के थाना पिरानकलियर के गांव जस्सावाला निवासी अभिषेक उर्फ सच...