देहरादून, अक्टूबर 2 -- देहरादून में आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। त्यूणी क्षेत्र के सैंज गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को उसने पहले कमरे में मौजूद अपनी पत्नी के हाथ-पैर बांधे और फिर उसी के सामने फंदे पर झूल गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी उसने कीटनाशक खाकर सुसाइड की कोशिश की थी। थानाध्यक्ष त्यूणी विनय मित्तल ने बताया कि विशाल पुत्र करण निवासी सैंज मजदूरी करता था। वह कई दिनों से परेशान बताया जा रहा था। बुधवार को विशाल के आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पता चला कि आत्मघाती कदम उठाने से पहले विशाल ने कमरे में ही मौजूद अपनी पत्नी रूबी के हाथ-पैर बांध दिए। यह भी पढ़ें- कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड, PG के कमरे में फंदे से लटका मिला शव इसके बाद रस्सी से पंखे के कुंडे पर फ...