कोडरमा, नवम्बर 7 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मरकच्चो थाना क्षेत्र के महुगाई पंचायत अंतर्गत सोनेडीह में बुधवार को ससुराल पहुंचे एक युवक की ससुराल वालों द्वारा की गई मारपीट का मामला सामने आया था। घायल युवक की पहचान तिलैया थाना क्षेत्र के मोरियावा निवासी टुनटुन बर्णवाल के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही मरकच्चो पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाना ले आई। इसके बाद गुरुवार को पति-पत्नी एवं दोनों पक्षों के परिजन मामले को सुलझाने के उद्देश्य से महिला थाना कोडरमा पहुंचे। थाना में दोनों पक्षों के बीच काउंसलिंग की गई, लेकिन विवाद का निपटारा नहीं हो सका। महिला थाना प्रभारी पिंकी रानी ने बताया कि काउंसलिंग असफल रहने के बाद अब इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। फिलहाल लड़की पक्ष की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि पति ने पत्...