गाजियाबाद, सितम्बर 19 -- गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्ति खंड चार में एक निर्माणाधीन इमारत के सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद भी तीसरी मंजिल से कूद गया। घायल सिक्योरिटी गार्ड की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पति-पत्नी में किस बात को लेकर विवाद हुआ था, यह अब तक पता नहीं चला है। मूलरूप से मध्य प्रदेश के दामोह जिले के परसोरिया गांव में रहने वाला 25 वर्षीय सुनील रजक शक्ति खंड चार की एक निर्माणाधीन इमारत में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात था। वह इमारत की पहली मंजिल पर अपनी 23 वर्षीय पत्नी रानू के साथ रहता था। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह सुनील और रानू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद सुनील ने रानू की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके कुछ देर बाद सुनील ने इमारत की छत पर चढ़कर नी...