लोहरदगा, अप्रैल 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। प्रधान न्यायधीश कुटुम्ब न्यायालय, लोहरदगा के निर्देश पर सेन्हा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से दो लोगों को सेन्हा पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातू निवासी बरतु उरांव के पुत्र मनोज उरांव की पत्नी सुषमा उरांव ने न्यायालय में भरण पोषण का अर्जी लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके आलोक में प्रधान न्यायधीश कुटुम्ब न्यायालय लोहरदगा ने केस संख्या 3/11 को संज्ञान में लेते हुए मनोज उरांव के विरुद्ध वारंट जारी कर सेन्हा पुलिस को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। जबकि दूसरा मामला सेन्हा गांव का है। जिसके तहत केस संख्या 17/24 के आरोपी सेन्हा निवासी जफरुद्दीन अंसारी के पुत्र एजाज अंसारी के विरुद्ध भरण पोषण की राशि पत्नी को नही...