रुद्रपुर, अगस्त 29 -- खटीमा। एक युवक ने पत्नी को बहलाफुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी। पीड़ित ने बताया कि 2016 में उसका विवाह हुआ था और दो संतानें हैं। आरोप है कि पत्नी का प्रेम संबंध ज्योतिष सागर से हो गया। 14 जून को पत्नी दवा दिलाने के बहाने अस्पताल से ज्योतिष के साथ मोटरसाइकिल पर चली गई और सोने के जेवर, मोबाइल व नगद ले गई। जब पति पत्नी को लेने आरोपी के गांव पहुंचा तो ज्योतिष और राजपाल ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...