नई दिल्ली, अगस्त 19 -- दिल्ली के महरौली इलाके कत्ल की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक शख्स ने बेवफाई के शक में अपनी 30 साल की पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने साथियों की मदद से लाश को कब्रिस्तान में दफना भी दिया। पुलिस ने बताया आरोपी ने पहले पत्नी को बेहोश किया। आरोपी ने बेहोश पत्नी को चार दिन वहां रखा जहां वह काम करता था। फिर पत्नी को घर ले गया और कत्ल की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज केस का खुलासा करते हुए पति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतका की एक महिला दोस्त ने 10 अगस्त को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस शिकायत पर पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पति ही कातिल निकला। जांच में सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पता चला कि 31 जुलाई को महिला को उसके पति...