हापुड़, जुलाई 11 -- थाना क्षेत्र के गांव दत्तियाना का पति द्वारा पत्नी को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर रहा है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी पति पत्नी को घर के अंदर बंद कर लाठी-डंडों से पीटते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने किसी बात को लेकर पत्नी को घर के अंदर बंद कर दिया और उसके साथ क्रूरता से मारपीट की। यह पूरा घटनाक्रम किसी व्यक्ति ने वीडियो में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थाना अध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच कराई जा रही है और आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...