मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चतुर्भुज स्थान चौक के पास सोमवार की रात पत्नी को बेचने के आरोप में लोगों ने एक ऑटो चालक की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया ऑटो चालक पवन सिंह मूल रूप से साहेबगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर का रहने वाला है। वर्तमान में वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ अहियापुर के दादर स्थित किराये के एक मकान में रह ऑटो चला कर परिवार चलाता है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। इस महिला से वह आठ माह पहले शादी की थी। सोमवार की सुबह किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ था। उसके बाद वह घर से निकल गई थी। हालांकि शाम में वापस लौट आई। मामला शांत होने पर पत्नी ने बाजार से घूमने की बात कही। वह पत्नी व एक बच्चा को लेकर निकला। मिठनपुरा पानी टंकी के बाद जब वह चतुर्भुज स्थान चौक के ...