बदायूं, अगस्त 15 -- सहसवान नाधा रोड पर दूधवां गांव के पास गुरुवार शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर नाधा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बाइक सवार की मृतक की मौत से कोहराम मचा हुआ है। थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव लौहरपुरा के रहने वाले लटूरी का 28 वर्षीय पुत्र उपेंद्र अपनी ससुराल गांव भवानीपुर थाना उघैती, पत्नी को बुलाने जा रहा था। दूधवां के पास सहसवान की ओर से आ रही दूसरी बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। जोरदार भिड़ंत में उपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार संभल जिले के थाना रजपुरा के गांव फैजपुर के रहने वाले बृजमोहन 28 वर्ष और सुखदास गंभीर रूप से घायल हो गए। ...