बदायूं, मई 29 -- क्षेत्र के गांव बैरमई बुजुर्ग में ससुराल में आए एक युवक ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर ससुरालियों में खासा हड़कंप मच गया। आननफानन में इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक को सीएचसी पर भर्ती कराया है। थाना उघैती के गांव करनपुर निवासी रविंद्र सिंह की गांव बैरमई बुजुर्ग में वीरपाल सिंह के यहां ससुराल है। बुधवार को रविंद्र सिंह अपनी पत्नी को बुलाने के लिए आया था। तभी वह शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ गालीगलौज करने लगा। उसके ससुराल वालों ने उसे समझाने की कोशिश की। इतने में रविंद्र सिंह ने अपनी जेब से कोई जहरीला पदार्थ निकाला और पी लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसके साले करन सिंह ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने रविंद्र को...