नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- दिल्ली में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू की टक्कर से मारे गए वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह के बेटे नवनूर सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। 21 साल के नवनूर का 16 सितंबर को बर्थडे है। इस खास अवसर के लिए उसने विशेष तैयारी की थी। अपनी पहली सैलरी से पिता के लिए घड़ी और मां के लिए ईयररिंग खरीदकर लाया था। लेकिन बीएमडब्ल्यू हादसे ने खुशी के मौके से पहले नवनूर पर गमों का पहाड़ तोड़ दिया। सिर से पिता का साया उठ गया तो मां अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल में रोते हुए नवनूर ने बताया कि वह इस बार अपने बर्थडे को लेकर कितने उत्साहित थे। जॉब शुरू करने के बाद यह उनका पहला जन्मदिन था और इस बार वह अपने माता-पिता को तोहफा देना चाहते थे। पिता के लिए घड़ी और मां के लिए ईयररिंग खरीदकर रखी थी। लेकिन 14 सितंबर की दोपहर को दिल्ली कैंट मेट्रो स्टे...