रुडकी, जनवरी 22 -- एक व्यक्ति ने पास में ही रह रहे किरायदारों पर अपनी पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मक्खनपुर चंद कॉलोनी में रहने वाले मिर्जापुर जनपद के पप्पू ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह परिवार सहित क्षेत्र में रह रहा है। जहां पड़ोस में रह रहा किरायेदार उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर कही भगा ले गया। इसमें उसके अन्य परिजनों ने भी उसका सहयोग किया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...