मिर्जापुर, अगस्त 24 -- हलिया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का युवक पर आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। आरोप हैकि पत्नी को मध्य प्रदेश के हनुमाना थाना के जड़कुड़ गांव निवासी आलम बहला फुसलाकर भगा ले गया है। काफी खोजबीन बाद कुछ पता नहीं चलने पर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर महिला को बरामद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...