बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति से जानमाल का खतरा जताया है। आरोप है कि पति उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। अब एसएसपी के आदेश पर नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला रेसकोर्स कालोनी निवासी पीड़िता सविता चौधरी ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि पति एवं ससुरालीजनों द्वारा कई माह पहले उन पर गलत आरोप लगाकर बच्चे समेत घर से निकाल दिया था। तभी से वह अपने मायके रह रही हैं। ससुरालीजनों द्वारा मायके आकर भी उसे प्रताड़ित किया जाता है। आरोप है कि पति द्वारा आए दिन शराब के नशे में मायके पहुंचकर गाली-गलौच कर बच्चों समेत जान से मारने की धमकी दी जाती है। इसकी रिकार्डिंग भी उसके पास मौजूद...