सीतापुर, नवम्बर 18 -- अटरिया, संवाददाता। अटरिया के भगौतीपुर में परिवारिक कलह से परेशान होकर मोनू (25) ने मंगलवार को फांसी लगा ली। फांसी लगाने से पहले उसने पत्नी को फोन कर आत्महत्या कर लेने की बात कही। पत्नी के रोकने पर उसने फोट काट दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। भगौतीपुर निवासी बीरसेन उर्फ मोनू (25) का पत्नी पूनम से अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाता था। मंगलवार को भी दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद बीरसेन घर से निकल आया। कुछ देर बाद उसने पत्नी को फोन कर आत्महत्या कर लेने की बात कही। जिसे सुन पूनम के होश उड़ गये। पूनम ने घर आने को कहा तो बीरसेन ने फोन काट दिया। इसी सूचना पाकर परिजन ग्रामीणों के साथ बीरसेन को खोजने...