वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 12 -- यूपी के प्रयागराज के प्रीतमनगर में एक विवाहिता ने पारिवारिक अनबन से क्षुब्ध होकर गुरुवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का अंदेशा होने पर दरवाजा तोड़कर पति कमरे में पहुंचा तो पत्नी का शव फंदे से लटकता देख हक्का-बक्का रह गया। उसने पहले शव को फंदे से नीचे उतारा। फिर चाकू से अपने हाथ की नस काटकर पुलिस चौकी पहुंच गया। पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा। मृतका के पिता की तहरीर पर पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस दंपती की मोबाइल कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है। कौशाम्बी के मोहीद्दीनपुर थाना चरवा निवासी देवेंद्र सिंह यादव की लगभग दो वर्ष पहले कौशाम्बी के ही भरवारी निवासी सेवानिवृत्त पीएसी उपनिरीक्षक धनराज सिंह की पुत्री 31 वर्षीय दीपा यादव से शादी हुई थी।...