देवघर, मई 12 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपर बिलासी में शनिवार रात एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसमें पत्नी को प्रेमी के साथ देख पति द्वारा किए गए विरोध पर महिला और उसके प्रेमी ने सरेआम उस पर हमला कर दिया। हमले में घायल युवक की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद नगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला और उसके कथित प्रेमी को हिरासत में ले लिया है, जबकि कुछ अन्य हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना शनिवार की रात करीब 9:30 बजे की है। घायल युवक की पहचान अंशु कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के पावापुरी गांव का निवासी है। पुलिस को दिए बयान में अंशु ने बताया कि कुछ महीने पहले दिल्ली में काम के दौरान उसकी मुलाकात एक युवती से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन...