मुंगेर, अगस्त 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कासिम बाजार थानान्तर्गत बेलवा घाट निवासी रोहित कुमार ने थाना में पुलिस के समक्ष अपनी पत्नी 3 बच्चों की मां गीता देवी को उसके प्रेमी बरियारपुर निवासी राहुल कुमार के साथ जीवन व्यतीत करने के लिए भेज दिया। दरअसल राहुल की शादी 14 वर्ष पूर्व बरियारपुर निवासी गीता देवी से हुई थी। शादी के बाद उसे 3 बच्चे भी हुए। करीब 4 वर्ष पूर्व गीता देवी की मुलाकात बरियारपुर स्थित मायके के समीप रहने वाले राहुल से हुई। दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और प्यार परवान चढ़ा। इसकी भनक लगने पर पति रोहित पत्नी को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन गीता देवी अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। इस बीच गीता देवी कासिम बाजार थाना पहुंची। जहां उसके पति व प्रेमी को बुलाया गया। पत्नी की जिद के आगे हार मानते हुए पति रोहित अपनी पत्नी...