बागपत, अगस्त 16 -- थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के बिलोचपुरा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। रात करीब दो बजे प्रेमी-प्रेमिका को आपत्तिजनक हालत में परिजनों और ग्रामीणों ने देख लिया। इसके बाद दोनों को कमरे में ही पकड़ लिया गया और दोनों की जमकर पिटाई की गई। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक को अर्धनग्न अवस्था में लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है। आरोपियों ने महिला की भी बेरहमी से पिटाई की। युवक खून से लथपथ हो गया और बार-बार गलती मानने की गुहार लगाता रहा। वहीं प्रेमिका रोते हुए उसे छोड़ देने की विनती करती दिखी, लेकिन भीड़ ने उसकी भी पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। थाना सिंघाव...