आगरा, जनवरी 3 -- थाना जगदीशपुरा क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित ने नाई की दुकान चलाने वाले व्यक्ति पर उसकी पत्नी को प्रेमजाल में फंसाने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित अरबाज अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के अनुसार कुछ समय पहले अरबाज अली ने उसकी पत्नी को प्रेमजाल में फंसाने का प्रयास किया था। जानकारी होने पर उसने पत्नी को मायके भेज दिया। इससे नाराज होकर आरोपी एक जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे पीड़ित के घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद मोहल्ले में पीड़ित की बदनामी हुई है। पीड़ित का कहना है कि वह भयभीत है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...