मधुबनी, अप्रैल 5 -- झंझारपुर। दहेज के लिए पत्नी को कथित रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में एक बैंक कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। झंझारपुर आरएस थाना पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी झंझारपुर नगर परिषद के वार्ड 25 के बेहट निवासी अनिल पोद्धार के पुत्र अविनाश कुमार है और वे एक बैंक में कार्यरत है। आरएस थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार ने बताया कि आरोपी को दरभंगा जिला के सकतपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पत्नी दूजा कुमारी नगर विकास व आवास विभाग पटना में कनीय अभियंता पद पर कार्यरत है। उसने 09 मार्च को थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति और ससुराल वाले उससे दहेज की मांग कर रहे थे। उन्होंने उस पर शारीरिक और मानसिक रूप से अत्याचार भी किया। फिर पांच मार्च को जब वह अपने ससुराल बेहट आई तो बगैर दहेज ...