आजमगढ़, जुलाई 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। जहानागंज क्षेत्र के कुंजी गांव निवासी दिव्यांग दंपति मंगलवार की दोपहर अपनी फरियाद लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे। तेज धूप और जलते हुए फर्श पर घुटने के बल दिव्यांग पति पीठ पर पत्नी को लादकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा। उसने मुख्य राजस्व अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर घर तक जाने के लिए रास्ता दिए जाने की गुहार लगाई। कुंजी गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र तूफानी राम और उसकी पत्नी पैर से दिव्यांग हैं। दोनों चलने-फिरने में असमर्थ हैं। अशोक का कहना है कि उसके गांव में चकबंदी चल रही है। उसके घर आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। दिव्यांग होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घर तक रास्ता की मांग को लेकर वह कई बार तहसील से लेकर चकबंदी कार्यालय तक गुहार लगा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित द...