सोनभद्र, जून 9 -- सिंगरौली, हिन्दुस्तान संवाद। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के गोदवाली गांव में रविवार की रात पति ने किसी बात पर विवाद होने पर पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला। इसके बाद खुद भी विषाक्त पदार्थ खा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर पति को ट्रामा सेंटर सिंगरौली भिजवाया। वहीं पतनी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिंगरौली जिले के बरगवां थाने के निरीक्षक राकेश साहू ने बताया देर रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों में विवाद इतना बढ़ा की पति ने अपनी पत्नी 40 वर्षीय बिट्टन बसोर को पीट-पीट कर मार डाला। वहीं घटना के बाद उसने खुद भी कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। सोमवार की सुबह जब इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो मौके पर भीड़ जुट गई। घटना की स...