गोरखपुर, जुलाई 23 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के करीमनगर पोखरभिंडा में पत्नी की पिटाई कर रहे बेटे को रोकने पर पिता से मारपीट का मामला सामने आया है। पिता की तहरीर पर पुलिस आरोपित बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। करीमनगर पोखरभिण्डा निवासी राजेंद्र ने चिलुआताल पुलिस को बताया कि बेटा मिक्कू यादव मनबढ़ किस्म का आदमी है। 21 जुलाई की शाम करीब 6 बजे अपने हाथ में लोहे का राड लेकर आया और जान से मारने की नीयत से अपनी पत्नी चांदनी को राड से मारने लगा। शोर मचाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...