नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- ऐड मैन प्रह्लाद कक्कड़ ने इतने विज्ञापनों का डायरेक्शन किया लेकिन फिल्म निर्देशक बनते-बनते चूक गए। उन्होंने साल 2013 में एक फिल्म भी प्लान की थी। इसके लीड एक्टर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन थे। हालांकि मूवी का प्रोड्यूसर प्रोडक्ट को लेकर सीरियस नहीं हुआ। प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया कि वह ठीक आदमी नहीं था। खबरें थीं कि पत्नी को पीटता है तो ऐश्वर्या भी उसे पसंद नहीं करती थीं।ठीक नहीं था प्रोड्यूसर विकी लालवानी से बातचीत में प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया, 'गौरांग दोशी धूर्त आदमी था। वह फिल्म बनाने के लिए सीरियस नहीं था। ऐश उसे जरा भी पसंद नहीं करती थी क्योंकि उसकी इमेज पत्नी को पीटने वाले शख्स की थी। ऐश्वर्या ऐसी चीजों के लिए हमेशा बहुत क्लीयर रही हैं। अभिषेक को लगा कि यह शख्स सीरियली नहीं ले रहा है। आखिर में यह बंद हो गई क्...