जौनपुर, जनवरी 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सराय परशुराम राजाबाजार गांव निवासी एक महिला बुधवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र दी। आरोप लगायी कि वह दूसरी पत्नी है। पति डंडे से पीटकर जान से मारने की धमकी देता है। जिसकी तहरीर पर मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता शिखा मौर्य पत्नी संजय मौर्य ने आरोप है कि पति संजय मौर्य और सास मिलकर उसे आए दिन प्रताड़ित करते हैं। खाने-पीने, दवा और कपड़े के लिए खर्च नहीं देते हैं। साथ ही खेती-बाड़ी और घर का सारा काम कराने के बावजूद भी मारते पीटते हैं। पीड़िता के अनुसार 30 दिसंबर को पति संजय मौर्य सीआरपीएफ की ड्यूटी से घर आया था। इसी दौरान गाली-गलौज करते हुए हाथ, मुक्के और डंडे से पिटा जिससे उसकी आंख और कान में गंभीर चोट आई है। उसे नए साल में जान से मारकर फेंक देने की धमकी दिया। इस संबंध मे...