बरेली, जनवरी 24 -- पत्नी को पीटकर छत से फेंका, खुद फंदे से लटककर की आत्महत्या -मीरगंज थाना क्षेत्र के चुरई दलपतपुर गांव में शनिवार सुबह की घटना, पत्नी गंभीर रूप से घायल -रुस्तम अली का पत्नी से हुआ था विवाद, महिला की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी, महिला को कराया सीएचसी में भर्ती -पति ने कमरे के भीतर कुंदे से लटककर कर ली खुदकुशी -गंभीर हालत में घायल महिला को किया गया जिला अस्पताल रेफर, पुलिस कर रही मामले की छानबीन मीरगंज, संवाददाता। कहासुनी पर युवक ने पत्नी को डंडों से पीटकर छत से नीचे फेंक दिया। पड़ोस के लोग महिला को गंभीर हालत में उठाकर अस्पताल ले गए। इसी दौरान पति ने कमरे में खुदकर को बंदकर कुंदे के सहारे फंदे से झूल गया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसको बाहर निकाला और सीएचसी ले गई, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। म...