संभल, नवम्बर 5 -- चन्दौसी। गृहक्लेश के चलते रविवार की दोपहर एक दुकानदार ने जहर खा लिया था। उपचार के दौरान दुकानदार ने सोमवार शाम दम तोड़ दिया था। परिजन पुत्रवधू द्वारा ससुर के साथ अभद्रता किए जाने से आहत होकर आत्महत्या की जाने का आरोप लगा रहे थे। मगर परिजनों ने दूसरे दिन भी पुलिस को घटना की तहरीर नहीं दी। नगर के संगम विहार कॉलोनी निवासी श्रवण कुमार मंडी रेलवे फाटक के पास पान की दुकान चलाता था। परिजनों के अनुसार रविवार दोपहर उनकी अपनी पुत्रवधू दुकान पर पहुंच गई थी जिसकी ससुर से कहासुनी हो गई थी। इस दौरान पुत्रवधू ने ससुर के साथ अभ्रदता भी की थी। इस आहत होकर दुकान ने मंदिर के अंदर जाकर जहर का सेवन कर लिया और दुकान के पास के ही मंदिर पर जाकर लेट गया था। हालत बिगड़ी, तो उसने जहर खाने की जानकारी अपनी पत्नी सुमन को फोन पर दी थी। परिजन दुकानदार ...