हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 4 -- यूपी के सोनभद्र में पत्नी को बच्चे न होने पर एक बेटे ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। म्योरपुर थाना क्षेत्र के आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत खैराही के पुरान खैराही में गुरुवार शाम पुत्र ने पिता की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा था। पिता पर भूत-प्रेत करने का शक था। इसी शक में बेटे ने पिता का कत्ल कर दिया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक पुरान खैराही गांव निवासी रामजतन ने गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे अपने पिता 62 वर्षीय राजमन से विवाद करने लगा। इसी बीच डंडे से अपने पिता को पीटना शुरू किया। आवाज सुनकर पड़ोस के लोग बीच बचाव को पहुंचे, तब तक राजमन की मौत हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।...