उरई, नवम्बर 20 -- उरई। नगर पालिका में तैनात चालक का हादसे में पैर खराब होने से अब परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। पीड़ित ने पत्नी को सफाई कर्मचारी पद पर लगाने की डीएम से गुहार लगाई। उरई नगर पालिका में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी मौसम कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह ड्यूटी के बाद घर जाते समय एक हादसे में अपने दोनों पैरों खराब होने से नौकरी नहीं कर पा रहा है। घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है पीड़ित ने डीएम मांग की है कि उसकी पत्नी को सफाई कर्मचारी पद पर नियुक्ति दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...