प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- अकबरपुर सल्लाहपुर निवासी एक ऑटो चालक ने पहली पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी कर ली। 13 माह के बेटे के साथ घर पहुंची पहली पत्नी को जलाकर मारने की धमकी दी। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट कर उससे पर्स और जंजीर भी छीन ली गई। पूरामुफ्ती क्षेत्र की रहने वाली रीतू ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि 2020 में उसकी शादी दीपू पाल पुत्र चंदीलाल पाल निवासी अकबरपुर सल्लाहपुर से हुई है। दीपू गाजियाबाद में रहकर ऑटो चलाता था और वह भी उसके साथ वहीं रहती थी। दोनों के 13 माह का एक बेटा है। मार्च में दीपू घर में शादी की बात कह कर गांव आया तो नहीं लौटा। वह गाजियाबाद से घर आई तो ससुर, सास अमरावती और दीपू की दूसरी पत्नी कीर्ति ने उसके साथ गालीगलौज और मारपीट किया। उसे घर में नहीं घुसने दिया गया। कीर्ति ने उसका पर्स और जंजीर छीन लिया। ...