कटिहार, अगस्त 30 -- फलका, एक संवाददाता। शुक्रवार को फलका थाना क्षेत्र के फुलडोभी गांव में देशी कट्टा लेकर पत्नी को धमकाना एक पति को महंगा पड़ गया। सुसराल पक्ष के सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस पति को देशी कट्टा एवं दो कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति फूलडोभी गांव में अवैध कट्टा लेकर अपने सुसराल में पत्नी को धमकाने के लिए घूम रहा है। सूचना के सत्यापन हेतु दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे दलबल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा और पूछताछ किया गया। पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद अशफाक फुलडोभी निवासी बताया तथा उक्त व्यक्ति के तलाशी के क्रम में एक देसी कट्टा व दो कारतूस बरामद किया गया। जिसके बाद आरोपी युवक को ग...