उरई, नवम्बर 30 -- कोंच कोतवाली क्षेत्र में बीती 17 नवंबर को हुई दर्दनाक घटना में 27 वर्षीय आरती ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ आत्मदाह कर लिया था। पुलिस ने शनिवार को मामले में अहम कदम उठाया। कोंच कोतवाली पुलिस ने मृतका आरती के आरोपित पति देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। देवेंद्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए संगीन धारा के तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। बीती 17 नवंबर की सुबह ग्राम दाढ़ी दिल दहला देने वाली घटना हुई थी। घटना में आरती ने अपनी पांच साल की बेटी पीहू और दो साल की बेटी दृष्टि के साथ कमरा बंद कर आत्मदाह कर लिया था। तत्काल अस्पताल ले जाते समय आरती और पीहू की मौत हो गई थी जबकि दृष्टि को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था लेकिन गंभीर स्थिति के कारण वह भी दम तोड़ गई थी। घटना के समय आरती के ...