लखनऊ, मार्च 19 -- बीबीडी इलाके के जुग्गौर में बुधवार सुबह 28 वर्षीय गर्भवती राधा को पति मनीष यादव ने पीटा। फिर तब तक गला दबाए रखा, जब तक जान नहीं निकल गई। एक साल पहले दोनों का विवाह हुआ था और सोमवार को ही वह मायके में रह रही नाराज राधा को मना कर अपने घर लाया था। राधा के पिता का आरोप है कि पांच लाख रुपये दहेज की मांग पूरी न होने पर मनीष और उसके घरवालों ने बेटी को मार डाला। पुलिस ने आरोपित पति समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अनौरा कला में रहने वाले किसान बिंद्रा सागर यादव ने बताया कि एक साल पहले छह मार्च को उन्होंने बेटी राधा का विवाह जुग्गौर के मनीष यादव से किया था। मनीष आरकेस्ट्रा और भजन मंडली चलाता है। बेटी चार महीने की गर्भवती थी। आरोप लगाया कि मनीष बेटी के साथ दहेज की मांग को लेकर अकसर मारपीट करता था। तीन माह पूर्व पांच लाख ...