संवाददाता, मई 4 -- यूपी के हमीरपुर में ललपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात मायके में रुकी महिला ने दवा खाई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। पिता और भाई के मुताबिक उसी शाम महिला का पति उसे डॉक्टर के पास ले गया था। वापसी में उसने दवा की पुड़िया देकर रात में खाने की बात कही थी। यह दवा खाते ही उसकी मौत हो गई। पति ने ही उसे दवा के नाम पर जहर दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 28 वर्षीय युवती की शादी वर्ष 2018 में जनपद जालौन में हुई थी। पिता के अनुसार दामाद के किसी महिला से अवैध संबंध थे। जिसके चलते आए दिन दामाद और ससुरालीजन बेटी को परेशान करते थे। शादी के सात साल में बेटी का अधिकांश समय मायके में ही गुजरा। उसका पांच साल का बेटा भी है। मृतका के बड़े भाई के मुताबिक कुछ समय से बहन के चेहरे पर दाने निकल रहे थे। उसने पति को फोन कर...