बरेली, जून 2 -- नशे के आदि पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर उसकी दो वर्षीय बच्ची को छीन कर महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। सिरौली। मोहल्ला प्यास की मुनाजरीन ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका पति शहबाज नशे का आदी है। आए दिन मारपीट करता है। उसका जेठ इस्तखार देवर अरबाज, सास रिहाना दहेज कम लाने के ताने देकर मारपीट करती है। पति ने उसकी दो वर्ष की बच्ची को छीन कर उसे घर से निकाल दिया है। थाना अध्यक्ष राम रतन सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...