पीलीभीत, जुलाई 5 -- मायके में रह रही पत्नी को तमंचे के बल पर मारपीट किए जाने जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर के मोहल्ला रामनगर कालोनी निवासी शोभा पुत्री कन्हई लाल ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसका विवाह 2012 में गांव खरदाह निवासी लक्ष्मण प्रसाद के साथ हुआ था। बताया कि नशे में पति मारपीट करता रहता है। दो वर्षों से वह अपने मायके में दो बच्चों के साथ रहती है। 7 जून की शाम लक्ष्मण प्रसाद अपने हाथ में तमंचा लेकर उसके मायके जा पहुंचा और जान से मारने की धमकी देने लगा। तभी उसने पुलिस को फोन किया तभी मौके पर पुलिस पहुंची थी। तभी लक्ष्मण प्रसाद फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...