बदायूं, सितम्बर 24 -- क्षेत्र के गांव रुपपुर में घरेलू विवाद के दौरान बड़ा बवाल खड़ा हो गया। पत्नी को डांट रहे एक युवक पर पड़ोस के दो लोगों ने अचानक हमला कर दिया। विरोध करने पर दबंगों ने लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए उसके परिवार के कई सदस्यों को भी घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने थाने पर शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर मामला एसएसपी से शिकातय की है। गांव के रहने वाले पिंटू ने तहरीर देकर बताया कि 19 सितंबर को शाम करीब चार बजे उसका भाई राजवीर अपनी पत्नी रेखा को घर में डांट रहा था। तभी पड़ोसी रामचंद्र और अजय बिना वजह उनके घर में घुस आए और राजवीर से मारपीट करने लगे। विरोध करने पर आरोपी लाठी-डंडे लेकर आ धमके और राजवीर को पीट डाला। शोर सुनकर बीच-बचाव के लिए पहुंची पीड़ित की मां रामादेवी, बहन रीना देवी, भाभी रेखा और भाई शेर सिंह को भी मारपीट कर ...