फतेहपुर, सितम्बर 4 -- फतेहपुर, संवाददाता किशनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी एक युवक की एक साल पहले हुई शादी में दहेज कम मिलने के कारण पत्नी को छोड़ दिया। युवक ने मौसेरी बहन के साथ शादी रचा ली। पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। खखरेरू के तेंदुआ गांव की मंजू ने पुलिस को बताया कि सुरजीत रैदास निवासी रामपुर थाना किशनपुर के साथ 11 जुलाई 2024 को हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी जिसके बाद सुरजीत ने अतिरिक्त दहेज की मांग की। माता पिता दहेज नहीं दे पाए जिससे सुरजीत ने उसे घर से निकाल दिया और अपनी मौसेरी बहन सपना देवी निवासी टेसाही थाना खागा के साथ शादी रचा लिया। थानाप्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया कि महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...