बदायूं, जून 28 -- थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक ने अपनी पत्नी को घर पर छोड़, उसकी छोटी बहन के साथ नया जीवन शुरू करने का मन बना लिया। दोनों नोएडा से फरार होकर कादरचौक पहुंचे, तो युवती का पति भी उनके पीछे-पीछे थाने आ धमका और पुलिस को तहरीर देकर पत्नी को वापस दिलाने की मांग की। कादरचौक थाना पुलिस को तहरीर देकर युवक के साढू ने सिविल लाइंस कोतवाली के एक गांव का रहने वाला है और वह शादी के बाद से अपनी पत्नी के साथ नोएडा में रह रहा था। वहीं उसकी बड़ी बहन की शादी कादरचौक के एक गांव के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। दोनों परिवारों में आना-जाना था और इसी बीच जीजा-साली के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। आरोप है कि युवक की पत्नी बीमार रहती है बावजूद युवक का ध्यान अब साली पर ज्यादा था। जब युवक की साली का पति घर पर नहीं था तब वह साली को नोएडा से निकल गया और...