संडीला (हरदोई), सितम्बर 2 -- सात साल से फरार युवक रील बनाने के जुनून में ऐसा डूबा कि अपनी फरारी भी भूल गया। दूसरी पत्नी के साथ बनाई उसकी वायरल रील में पहली पत्नी ने उसे पहचान लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसका सात साल से फरार पति किसी और संग रील बना रहा है। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापा मार कर पत्नी-बच्चे को छोड़ फरार हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है। वह दूसरी महिला से शादी करके पंजाब के लुधियाना में रह रहा था। कुछ दिन पहले उसी महिला के साथ बनाई गई रील में वह पहचाना गया। संडीला थाना क्षेत्र के मुरारनगर निवासी शीलू ने बताया था कि उसकी शादी 2017 में आटामऊ निवासी जितेंद्र उर्फ बबलू से हुई थी। 2018 में पति अचानक लापता हो गया। जितेंद्र के पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शीलू के मुताबिक सुसराल वालों ने उसके मायके वालों पर जितेंद्र की हत्या कर सुबूत मिटान...