गोरखपुर, मई 10 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र की महिला ने अपने पति पर उसे बस अड्डा के समीप छोड़ कर फरार होने का आरोप लगाई है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के साथ ही अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के रूसापुर निवासी पीड़िता शिवानी द्वारा पुलिस को बताया कि वह पूरे परिवार के साथ कानपुर में रहती थी। आरोप है कि उसके ससुर पारस चौरसिया, सास कौशिल्या, जेठ गीरधारी सभी लोग घर वापस आ गए। उसके पति राहुल उसे कानपुर बस अण्डा के पास छोड़कर भाग गए। वह किसी तरह से घर पहुंची। पुलिस ने आरोपित पति समेत ससुराल वालों पर केस दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...